टीम इंडिया ईडन में अपना पहला डे नाइट फॉर्मेट का टेस्ट मैच खेलेगी

 


भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि बेशक टीम ने पहला टेस्ट तीन दिन में जीत लिया है, लेकिन वह एक भी दिन के आराम करने के मूड में नहीं हैं.


भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को मात दे दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दोनों टीमें अब 22 से 26 नवंबर के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना पहला डे नाइट फॉर्मेट का टेस्ट मैच खेलेंगी.


कोहली ने सोमवार को जिम में वर्क आउट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'नो डेज ऑफ (एक भी दिन आराम नहीं).'